बतौली-रास्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में बतौली से सीतापुर की ओर चेऊर नाला से ऊपर तेज गति से जा रहे ब्रेजा ने सामने से आ रही छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे छोटा हाथी सवार ड्राइवर सहित तीन लोग फंस गए ।जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका और दो की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है पत्थल गांव से अंबिकापुर अपने बेटे को जिसका हाथ टूट हुआ था उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर लेने जा रहे प्रकाश जो छोटा हाथी चला रहा था अंबिकापुर की की ओर से आ रहे हैं ब्रेजा क्रमांक सीजी 15 DI 6219 ने गलत साइड में जाकर छोटा हाथी क्रमांक सी जी 14 MR 6905 को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सामने की ओर से बैठे हुए ड्राइवर सहित तीन लोग फस गए और काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया। जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन जिसमे दो कर स्वर भी हैं उनको गंभीर रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में दाखिल कराया गया ।वही अंबिकापुर की ओर से आ रहे हैं ब्रेजा सवार उमाकांत शर्मा और जसवंत सिंह के चेहरे और सीने में चोट आई है तीन लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।छोटा हाथी में फंसे हुए बुरी तरह कराह रहे थे और जोर-जोर से बचाने की गुहार लगा रहे थे वहीं क्षेत्रीय पत्रकार आशीष गुप्ता एवं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टरों ने दो को अमृत घोषित कर दिया चेऊर नाला के ऊपर जो पॉइंट बना है उसमें हमेशा से गंभीर दुर्घटना होती रही है इस ब्लैक स्पॉट के रूप में जाना जाता है परंतु ना तो प्रशासन और नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इस पर किसी प्रकार का ध्यान देता है अभी तक इस रोड में दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ना तो संकेतक है और ना ही किसी प्रकार के दुर्घटना रोकने के लिए किसी प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं
हादसा
राज्य
राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में गम्भीर हादसा,दो की मौत
- by Chief editor Deepak sarathe
- 10 May 2024
- 0 Comments
- 361 Views

Related Post
उदयपुर वन परिक्षेत्र में भीषण आग: पर्यावरण को
15 March 2025
ससुराल से घर जाने के दौरान दुर्घटना में
13 March 2025
ट्रक और पिकअप की टक्कर से खुला राज…
12 March 2025
नाना-नानी के घर आए मासूम को ट्रक ने
11 March 2025