13 December 2024
बनाया जाएगा माता भीमेश्वरी (बेरी वाली) का भव्य मंदिर निर्माण… सरगुजा संभाग के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प,बनी समिति
आयोजन आस्था बैठक राज्य

बनाया जाएगा माता भीमेश्वरी (बेरी वाली) का भव्य मंदिर निर्माण… सरगुजा संभाग के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प,बनी समिति

अंबिकापुर। नगर के श्री अग्रसेन भवन में सरगुजा संभाग के विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रद्धालुओं के द्वारा माता भीमेश्वरी (बेरी वाली) के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। ज्ञात हो की इन्ही श्रद्धालुओ के द्वारा विगत 12 मार्च को अंबिकापुर के होटल परपल आर्किड में माता जी का भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया था।

मंदिर के निर्माण कार्य को करने के लिए समिति का गठन किया गया संभागीय सीमित के संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मण कुमार अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल,सुरेश कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जवाहरलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश तायल, सुरेश अग्रवाल,रामप्रताप अग्रवाल, प्रेमपाल अग्रवाल , बजरंग लाल अग्रवाल को बनाया गया। इसके अलावा अध्यक्ष,लेखराज अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,
शिव कुमार बंसल,रवि अग्रवाल,भीमसेन मित्तल,
अजय अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,महादेव प्रसाद अग्रवाल
प्रमोद अग्रवाल,अजीतबहादुर अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,लेखा परिक्षक
अनिल अग्रवाल व मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
संजय अग्रवाल (चिक्की) को दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *