13 February 2025
कई खाद्य प्रकरणों में लगा अर्थ दंड… जानिए कौन-कौन से होटल में हुई अर्थ दंड की कार्रवाई… किया गया मिथ्याछाप पाए गए मिश्रित तेल को नष्ट
अनियमितता कार्रवाई ख़बर जरा हटके जांच फैसला राज्य

कई खाद्य प्रकरणों में लगा अर्थ दंड… जानिए कौन-कौन से होटल में हुई अर्थ दंड की कार्रवाई… किया गया मिथ्याछाप पाए गए मिश्रित तेल को नष्ट

Sarguja express…..

विभिन्न खाद्य प्रकरणों में लगाया गया अर्थदंड

अम्बिकापुर।खाद्य एवं औषधि प्रशासन के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि न्यायालय अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकरी जिला सरगुजा श्री सुनील कुमार नायक द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सुनवाई करते हुए 05 खाद्य प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसके तहत मे. शिवम स्वीट्स अम्बिकापुर को 10 हजार, फर्म मे0 बीकानेर भुजिया उद्योग अम्बिकापुर को 10 हजार, फर्म मे0 सरहुल इन अम्बिकापुर को 20 हजार, लुकेश यादव ग्राम असकला को एक हजार, राकेश ओमप्रकाश बंसल को 50 हजार रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया तथा मिथ्याछाप पाए गए मिश्रित तेल को नष्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *