Sarguja express…..

अंबिकापुर. आज गृहस्ती को संभालने में , घर के साफ सफाई, भोजन बनाने में सहयोग कर रही दीदियो के बिना गृहस्ती का काम पूरा नही होता, उनके एक दिन न आने से सभी बहनो को उनकी कमी का एहसास होता है, सेवा किटी हर वर्ष घर के काम में सहायता करने वाली बहनो के साथ दीपवाली की खुशियां बांटने अलंकार ग्रीन्स में आयोजन की, एक मिनट का खेल, कुर्सी रेस में गृहसेविकाओ के साथ सदस्यों ने भी सहभागिता की
<span;>,प्रथम माही, द्वितीय सविता, तृतीय रीना रही. कुर्सी रेस में प्रथम जानकी, द्वितीय मंजू, तृतीय जयंती रही, , मंशा शुक्ला, पूनम दुबे, राजलक्ष्मी पांडे ने दीपवाली पर और नीलिमा गोयल ने गृह सेविकाओ के लिए कविता प्रस्तुत की, विजेताओं को पुरस्कार दिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी गृह सेविका को दीपवली उपहार भी दिया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में वन्दना दत्ता, सन्तोष पांडे, जया तिवारी, संजीता स्वर्णकार,अलका मिश्रा, ज्योति द्विवेदी, गायत्री अग्रवाल, नीलिमा मिश्रा संजीता स्वर्णकार, सत्या दुबे, मधु चौदाहा, नमिता चावला,उर्मिला अग्रवाल बलविंन्दर टुटेजा,,अंजना परिहार , रश्मि गुप्ता, तुलसी शर्मा, स्मिता तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा, सुनीता दास ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुवे गृहसेविकाओ को मंच पर आमंत्रित कर उनके अनुभवों को साझा करवाया, सभी ने एकसाथ स्वल्पाहार किया एव सभी दीप जलाकर मंगलकामनाये दी, फटाके फोड़े, सदसयो ने उपस्थित गृहसेविकाओ को अपने गृहस्थी के कार्य मे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया,

