2 November 2025
आवारा कुत्तों के काटने से हिरण हुआ घायल वन विभाग की टीम पहुंची देरी से, हुई मौत
ख़बर जरा हटके राज्य समस्या

आवारा कुत्तों के काटने से हिरण हुआ घायल वन विभाग की टीम पहुंची देरी से, हुई मौत

Sarguja express 

पीएम के बाद वन विभाग कार्यालय में किया गया अंतिम संस्कार

अम्बिकापुर।जंगल से भटक कर गांव पहुंचे हिरण पर आवारा कुत्तों ने हमलाकर घायल कर दिया जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी। वन क्षेत्र अधिकारी ने माना वहां व्यवस्था करने में देरी के कारण वन विभाग के टीम घटनास्थल पर देरी से पहुंची।वन विभाग के अधिकारियों के मौजूदगी में शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार किया गया है। 16 जुलाई दिन बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत चांदो सर्कल के सिरकोतगा स्कूल मैदान में बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे आवारा कुत्तों ने जंगल से भटक कर पहुंचे हिरण पर हमला कर घायल कर दिया। घायल हिरण को तत्काल उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद देरी से वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लेकर लखनपुर वन विभाग कार्यालय लाया गया जहां पशु चिकित्सा सफदर अली ने अधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया और वन विभाग कार्यालय परिसर में ही विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। हिरण की उम्र 6 से 8 वर्ष बताया जा रहा है। दूसरे हिरण की मौजूदगी की सूचना मिलने पर टीम गठित कर हिरण की तलाश की जारही है।

वाहन व्यवस्था में देरी होने से टीम देर से पहुंची

इस संबंध में प्रभारी रेंजर कमलेश राय से फोन पर बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि घायल अवस्था में सिरकोतगा स्कूल मैदान में हिरण पड़ा हुआ है। वाहन व्यवस्था करने में देरी होने से वन विभाग की टीम देर से पहुंची। श्वास नली के काटने से हिरण की मौत हो चुकी थी। गांव में दूसरे हिरण की सूचना पर चार लोगों की टीम गठित की गई और हिरण की तलाश शुरू की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *