26 January 2026
सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी सहित मासूम की मौत
हादसा राज्य

सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी सहित मासूम की मौत

Sarguja express 

मो,हदीस
सीतापुर-
एन एच 43 , बिसुनपुर के पास सुबह 8 बजे अम्बिकापुर की ओर से आ रहे तेज व अनियंत्रित कार ने मासूम बच्चे का इलाज कराने अम्बिकापुर जा रहे बाइक सवार दम्पति को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसा।इस हादसे में पति पत्नी सहित 3 माह के मासूम का मौके पर ही मौत हो गई। वही कार में सवार तीन लड़कियों को मामूली चोट लगा है। एयर बैग के खुल जाने से ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित बच गया। घायलों को 112 की मदद से सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का ड्राइवर नशे में धुत था और काफी तेज व अनियंत्रित गति से कार चला रहा था।

अम्बिकापुर से सीतापुर कि आ रहे मारुति Xl 6 कार क्र. CG 15 Ec 0892 ने दमगड़ा पेटला निवासी सुशील लकड़ा 35 वर्ष, पत्नी अस्मतिया लकड़ा के साथ अपने तीन महीने के मासूम को निमोनिया का इलाज कराने बाइक से अम्बिकापुर जा रहा था। कार सीतापुर क्षेत्र का है वही कार का ड्राइवर आमटोली निवासी संतोष पैकरा बताय जा रहा है।
कार सवार तीनो लडकिया अंजलि तिर्की 20 वर्ष, राजौटी सीतापुर, सुशीला खिंचा 20 मैनपाट,तथा खुशबू पोर्ते भटको निवासी ये सभी बतौली से बैठी थीं और वे उद्यानिकी कालेज आमटोली सीतापुर प्रेक्टिकल परीक्षा देने आज सुबह आ रही थीं। इन्होंने बताया कि ड्राइवर काफी नशे में था और वह काफी तेज कर चला रहा था। जिससे इन लोगो ने सेदम में ही गाड़ी से उतरना चाहा किन्तु ड्राइवर ने गाड़ी नही रोका।
पुलिस द्वारा तीनो मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल में पहुचाकर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *