अम्बिकापुर।ट्रिप प्रोडक्शन के तत्वावधान में ‘ब्यूटी पिगेंट रनवे शो मिस मिस्टर मिसेज़ सेंट्रल इंडिया सीजन 2 का ऑडिशन कल होटल शैलगिरी में रखा गया था जिसमे चुने हुए प्रतियोगियों को 15 जून के फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा ,रायपुर में होनेवाले फाइनल में मुंबई से साना सुल्ताना सेलिब्रिटी बनके आ रही हैं , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह , कार्यक्रम के आयोजक तृप्ति रॉय चौधरी ,मृणमय सिंह,पूजा गुप्ता तथा अंबिकापुर ज़िले भर से प्रतियोगी शामिल रहे ,और इच्छुक प्रतियोगी 9399957909 पर संपर्क भी कर सकते हैं ।आयोजकों ने बताया कि फाइनल जीतने वाले प्रतियोगी को प्राइज्स के अलावा हिन्दी एल्बम में एक्टिंग करने का मौक़ा मिलेगा ।
आयोजन
ख़बर जरा हटके
राज्य
अंबिकापुर के होटल शैलगिरी में हुआ ‘ब्यूटी पिगेंट रनवे शो मिस मिस्टर मिसेज़ सेंट्रल इंडिया सीजन 2 का ऑडिशन
- by Chief editor Deepak sarathe
- 15 May 2024
- 0 Comments
- 448 Views

Related Post
नशीले इंजेक्शन और सिरप की तस्करी के मामले
8 May 2025