19 October 2024
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीर्थ सिंह रावत के हाथों डीके सोनी को मिला नेशनल प्राइड अवार्ड
आयोजन राज्य सम्मान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीर्थ सिंह रावत के हाथों डीके सोनी को मिला नेशनल प्राइड अवार्ड

अम्बिकापुर। दिल्ली में दिनाक 19दिसंबर दिन मंगलवार को भारत रज महोत्सव 2023 शीतकालीन सत्र का आयोजन अदभुत भारत,सम्पन्न भारत, आत्म निर्भर भारत, के तहत अंतराष्ट्रीय सम्मेलन एव सम्मान समारोह का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा किया गया था उक्त कार्यक्रम में भारत देश में करप्शन के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और समाज में करप्शन और मानव अधिकार के छेत्र में कार्य करने वालो से नमीनेशन मंगाया गया था , जिसमे अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता डी के सोनी के द्वारा भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में करप्शन और मानव अधिकार के हित में किए गए कार्यों का ब्योरा भेजा गया था, जिसमे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के सलेक्शन कमेटी के द्वारा डी के सोनी के द्वारा करप्शन के विरुद्ध लगातार किए गए कार्यों को सराहा गया तथा उनके द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कई मामले दर्ज करने के कारण उनका नाम नेशनल प्राइड अवार्ड के लिए भेजा गया, तथा अवार्ड लेने हेतु दिल्ली में आमंत्रित किया गया।

दिल्ली में देश के कई राज्यों से लोगो को अलग अलग श्रेणी में अवार्ड हेतु चयन किया गया था जिसमे डी के सोनी को उत्तराखंड राज्य के पुर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत और तिब्बत गुरु आचार्य याशी जी के करकमलों द्वारा नेशनल प्राइड अवार्ड 2023 दिया गया
उक्त कार्यक्रम दिल्ली के क्राउन प्लाजा होटल में सम्पन्न हुवा जिसमे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एव क्राइम कंट्रोल कौंसिल के डायरेक्टर आकांछा विद्यार्थी, चेयरमैन श्री बी पी सिंह, , तथा बिहार से सांसद साधु यादव, दिल्ली के महापौर, दिल्ली प्रदेश महिला बीजेपी की सचिव प्रिया , तथा सीबीआई फॉर्नसेसिक के डायरेक्टर श्री हांडा जी, तथा नेपाल के प्रतिनिधि एवम अन्य राज्यो के प्रतिनिधि तथा कई देशों के लोग काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
उक्त अवार्ड प्राप्त होने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , तथा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ का नाम अंतराष्ट्रीय लेबल तक करप्शन के विरुद्ध कार्य करने के संबध में ले जाया जा रहा है
डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार, करप्शन के विरुद्ध और मानवाधिकार के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढाता है, और भविष्य में आगे और तेज गति से करप्शन और मानवाधिकार के कार्यों को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *