अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के सदस्य रहे अंबिकापुर के प्रतिष्ठित जाने माने सुरेश अग्रवाल बुधवार की सुबह फांसी लगा ली। खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत के वे ख़ास थे। इस घटना की खबर मिलते हैं अस्पताल में अमरजीत भगत सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। श्री भगत में परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बसंत लाल मार्ग निवासी सुरेश अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामेश्वर दास उम्र 64 वर्ष
के पुत्र मुकेश गोयल ने बताया कि 13 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे वह सोकर उठा और मां दयावंती अग्रवाल से पूछा तो बताई कि तेरे पिताजी सुबह उठकर बाहर गए हैं। इधर-उधर खोजने पर करीब 8:30 बजे घर के निचले तल में पंखा लगाने वाले हुक में साड़ी के सहारे फांसी लगा लिया था।