27 July 2024
भाजपा जनकल्याण की स्कीम बनाती है, कांग्रेस स्कैम बनाती है : विष्णु देव साय
आयोजन आरोप बयान राजनीति राज्य

भाजपा जनकल्याण की स्कीम बनाती है, कांग्रेस स्कैम बनाती है : विष्णु देव साय

शंकरगढ़…..सरगुजा संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर जिला अंतर्गत शंकरगढ़ में आय़ोजित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि मोदी जी ही गरीब, किसान, आदिवासी, पिछड़े, वँचित और युवा का कल्याण कर सकते हैँ.. कांग्रेस का तो एक मात्र उद्देश्य है युवराज को लॉन्च करना और परिवार के लिए सत्ता का इस्तेमाल करना। उन्होंने कहा गरीब को जनधन खाते, पक्का आवास, गैस सिलेंडर, निःशुल्क राशन, उपचार की सुविधा सिर्फ मोदी जी ही दे सकते हैँ…वह एक गरीब के बेटे हैँ, इसलिए गरीब की ज़रूरत समझते हैँ..कांग्रेस के लोग कहते थे राम मंदिर नहीं बन सकता, लेकिन जनता के सहयोग से मंदिर भी बना और 370 भी हट गई। श्री साय ने कहा कि प्राचीन काल में भारत विश्व गुरु था, एक बार फिर हम मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हैँ.. इसलिए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना अत्यंत आवश्यक है।  श्री साय ने कहा कि तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाली वोटिंग में सरगुजा समेत सभी सात सीटों पर प्रदेश की जनता कमल खिलाएगी। उन्होंने कहा कि मोदीजी के तीसरी बार पीएम बनाने के इस उत्सव में कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे। सीएम ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में पांच साल कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए भ्र्ष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त भेज दी गई है, कांग्रेस के लोग भी खाते चेक कर लें। श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, वैसा ही हश्र लोकसभा चुनाव में भी होना चाहिए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, भाजपा आपके हर वोट से जनकल्याण की स्कीम बनाती और उसे लागू करती है जबकि कांग्रेस आपके वोट से स्कैम करती है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री राम विचार नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब जीतती है तो पाकिस्तान में पटाखे फुटते हैँ। मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और भारत विकसित बनेगा। इस अवसर पर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि जनता के हर वोट को देश के निर्माण में यदि कोई समर्पित कर सकता है तो वह भाजपा है, तीन महीने में छत्तीसगढ़ में जिस तरह मोदी जी की गारंटी पूरी हुई हैँ, उससे यह साबित हो चुका है। इस अवसर पर श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा विधायक सामरी ने कहा कि इस बार मातृशक्ति ने ठाना है तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाना है, वहीं प्रतापपुर से विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने कहा कि यहाँ उमड़े विशाल जनसमूह ने कांग्रेसियों की नींद उड़ा दी है, अब वह चुनाव लड़ने से अधिक हार का कारण खोजने में व्यस्त हैँ। इस मौके पर बलरामपुर जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि बलरामपुर, सरगुजा और पूरा छत्तीसगढ़ एक बार फिर विधानसभा चुनाव से भी बड़ा जनादेश भाजपा को देने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *