14 November 2024
न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा व सरगुजा फुटबॉल अकैडमी के बीच शुक्रवार को होगा संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
आयोजन खेल राज्य

न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा व सरगुजा फुटबॉल अकैडमी के बीच शुक्रवार को होगा संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

Sarguja express….

अम्बिकापुर।नगर की गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता में कल 11 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम को स्वर्गीय जगन्नाथ दुबे की स्मृति में श्री जगदीश दुबे के पुत्र के द्वारा शानदार ट्रॉफी दिया जा रहा है। आज का पहला सेमीफाइनल सरगुजा पुलिस विरुद्ध न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा के मध्य खेला गया, जिसमें चरचा की टीम ने एक तरफा मुकाबले में सरगुजा पुलिस को 6 -0 से रौद दिया है और फाइनल में प्रवेश किया। आज का दूसरा सेमी फाइनल मैच ट्राइबल टाइगर विरुद्ध सरगुजा फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला गया।प्रथम हाफ में अकादमी की टीम ने अच्छे तालमेल के साथ खेलते हुए एक जीरो की बढ़त बना ली थी। मैच के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। ट्राईबल टाइगर को काफी मौके मिले, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो पाए। इस तरह सरगुजा फुटबॉल अकैडमी 1-0 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। कल इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा विरुद्ध सरगुजा फुटबॉल अकादमी के मध्य ठीक ढाई बजे खेला जाएगा। आज के मैच की निर्णायक श्याम रविंदर रूपेश तथा ललित थे एवं मैच कमिश्नर आनंद दीवान अखिलानंद मनोज यादव मनोज कमलेश रवि तिर्की दीपक कुजूर अमित पांडे धनंजय सिंह थे। प्रथम मैच के मुख्य अतिथि विधायक लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज और विश्व विजय सिंह तोमर युवा आयोग अध्यक्ष, प्रेमानंद तिगा ,डॉक्टर अर्पण सिंह चौहान, रविंद्र तिवारी थे।दशकों से निवेदन है कि काफी संख्या में उपस्थित होकर फाइनल मैच को सफल बनाएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *