13 December 2024
देर रात बधियाचूआ जंगल में घुसा 27 हाथियों का दल,,,,विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर से फोन पर दिए अधिकारियों को तत्काल स्थल पहुंचने के निर्देश
राज्य समस्या

देर रात बधियाचूआ जंगल में घुसा 27 हाथियों का दल,,,,विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर से फोन पर दिए अधिकारियों को तत्काल स्थल पहुंचने के निर्देश

अम्बिकापुर।विगत रात्रि 27 हाथियों का दल लाल माटी की ओर से देर रात 10:30 बजे बधियाचनुआ ग्राम के समीप स्थित जंगल में पहुंचा हाथियों की खबर मिलते ही पूरे गांव में भगदड़ मच गई ग्रामीण दहशत में आ गए महिला पुरुष बच्चे इधर-उधर जान बचाने के लिए शहर की ओर भागने लगे समाचार प्राप्त होते ही अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने तत्काल अधिकारियों को स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बधियाचनुआं चुनाव ऑक्सीजन पार्क के रेस्ट हाउस व पंचायत भवन में रुकने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ग्रामीणों के लिए भोजन टेंट की व्यवस्था के लिए कहा विधायक द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद व भाजपा नेता सिकंदर जायसवाल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता ग्राम बधियाचूआ पहुंचे वह ग्रामीणों के साथ उनका हौसला बढ़ाते हुए देर रात तक व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे डीएफओ व रेंजर के साथ वन अमला रातभर गांव में लोगों के साथ डटा रहा

इस अवसर पर अजय सारथी रामनिवास गुप्ता सुरेंद्र टोप्पो सिंटू सारथी आकाश गुप्ता कन्हैया गुप्ता राजू जायसवाल शिवमोहन विश्वकर्मा सुनील यादव दीपक यादव छोटे चौधरी शैलेंद्र कुमार भारत कश्यप सहित सैकड़ो कार्यकर्ता देर रात तक ग्रामीणों के साथ खड़े रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *