उदयपुर । थाना क्षेत्र के अलकापुरी में विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उनसे हो रही मौत से यह जगह ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है।
ताजा मामला बुधवार की रात आठ से नौ बजे के बीच का है जहां अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास ओवर टेक करने के चक्कर में लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहे बाईक सवार आशीष और सेवक राम उदयपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे हाईवा वाहन में बाईक सहित जा घुसे और दुर्घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार गाड़ी दोनों युवकों में से एक आशीष का सिर कुचल कर भेजा बाहर आ गया था और सेवक राजवाड़े का बाडी सड़क से रगड़कर क्षत विक्षत हालत में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। युवकों की बाइक हाईवा के भीतर ही फंसी हुई थी जोकि लगभग 50 मीटर तक घसटाया हुआ था।
घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों ही शव को सीएचसी उदयपुर के मरचूरी में भिजवाया । विदित हो की आशीष पैकरा समाज सेवी गंगाराम पैकरा और जनपद अध्यक्ष लखनपुर मोनिका सिंह के सुपुत्र थे। साथ ही आशीष टेंट के नाम से अपना खुद का टेंट व्यवसाय करते थे।