प्रतापपुर,।सूरजपुर जिला के प्रतापपुर मुख्य बाजार में 4 चोरों ने बेखौफ होकर ज्वेलर्स दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 20 लाख रूपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था लेकिन जब वह चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर निकाल कर भाग रहे थे तो ज्वेलर्स दुकान के सामने स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चारो चोर कैद हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में जुट गई थी।
जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर निवासी नंदलाल सोनी की घर के सामने वाले हिस्से में प्रकाश ज्वेलर्स व बर्तन की दुकान है। शुक्रवार की रात संचालक दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार के सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान के शटर का कुछ हिस्सा ऊपर उठा है तो उन्होंने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी।दुकान संचालक शटर उठाकर दुकान के भीतर गया तो
देखा कि काउंटर व आलमारी में रखे सोना चांदी के लगभग 20लाख रुपए के जेवरात गायब थे।दुकान में लगे कांच का काउंटर टूट हुए थे और सीसीटीवी कैमरा भी फूटा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान के सामने स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की तो देर रात झोला लिए हुए 4 युवक दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलते दिखाई दिए।हालांकि उनका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है।इधर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बीच शहर के दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
नगर के भीतर चोरी कर चोरों दी पुलिस को खुली चुनौती
नगर के मुख्य बाजार में हुई चोरी की इतनी बड़ी घटना से पूरा प्रतापपुर तो अवाक है ही साथ ही नगर के भीतर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को भी खुली चुनौती देने का काम कर दिया है। चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से दुकान में चोरी की है। दुकान के शटर में लगे हुए तालों को नहीं तोड़ा गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने राड या सब्बल की मदद से शटर को ऊपर की ओर धकेला होगा जिससे शटर के बाएं ओर का लाक टूटा होगा। लाक टूटने से शटर थोड़ा ऊपर की ओर सरका होगा फिर चोर रेंगते हुए दुकान के अंदर दाखिल हो गए होंगे और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया होगा।
डॉग स्क्वाड व खोजी दल के सहारे चोरों तक पहुंचाने की कोशिश
मामला अति गंभीर होने के साथ सूरजपुर एसपी ने मामला के गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले से खोजी दल डॉग स्क्वाड दल सहित चोरी को सुलझाने के लिए एवं मौके को समझने के लिए तेज तर्रार पुलिस बल को भेजा. लगातार 3 घंटा खोजी दल टीम ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए हर वस्तु स्थिति का पता किया, जहां से चोरों का सुराग लगाया जा सके। वही इस मामले में व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चोरों का पता करते हुए मामले का खुलासा करें।