3 November 2024
कलेक्टर को पीछे बैठा के स्कूटी से निकले सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज… महेंद्रगढ़ मार्ग और खरसिया चौक के सड़कों की देखी स्थिति… कहा,,,, इन सड़कों पर दो पहिया वाहन चालकों को है खतरा
समस्या आदेश निरीक्षण प्रशासन राज्य

कलेक्टर को पीछे बैठा के स्कूटी से निकले सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज… महेंद्रगढ़ मार्ग और खरसिया चौक के सड़कों की देखी स्थिति… कहा,,,, इन सड़कों पर दो पहिया वाहन चालकों को है खतरा

Sarguja express…..

अंबिकापुर। शहर के महेंद्रगढ़ मार्ग और खरसिया चौक पर सड़कों की दुर्दशा को देखने और परखने सोमवार की सुबह सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज स्कूटी से हेलमेट पहनकर निकले। उन्होंने स्कूटी में अपने पीछे सरगुजा कलेक्टर को भी बैठाया था। साथ में प्रशासनिक अधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान सड़कों की स्थिति को देखते हुए चिंतामणि महाराज ने कहा निश्चित तौर पर तीन मार्ग में दो पहिया वाहन चालकों को खतरा है। उन्होंने अधिकारियों को फिलहाल बारिश को देखते हुए सड़क पर उभर आए गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। बारिश के बाद इन सड़कों पर डामरीकरण का कार्य होगा। बता दें कि शहर के अंबेडकर चौक से लेकर पीजी कॉलेज होते हुए रेलवे स्टेशन के आगे तक सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। बारिश में सड़कों पर घुटनों तक पानी रहता है। ऐसे में उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *