20 January 2025
कलेक्टर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही, फोर्टीफाइड चावल के अवैध भंडारण और परिवहन पर प्रशासनिक टीम द्वारा साईं ट्रेडर्स सहित श्रीराम और बंसल ट्रेडर्स दुकानें सील
कार्रवाई क्राइम प्रशासन बड़ी खबर राज्य

कलेक्टर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही, फोर्टीफाइड चावल के अवैध भंडारण और परिवहन पर प्रशासनिक टीम द्वारा साईं ट्रेडर्स सहित श्रीराम और बंसल ट्रेडर्स दुकानें सील

Sarguja express

*साईं ट्रेडर्स द्वारा 310 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल लोड करवाते पकड़ाया ट्रक, किया गया जप्त*

अम्बिकापुर।कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा फोर्टीफाइड चावल के अवैध भंडारण और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की गई है। फोर्टीफाइड चावल के अवैध भण्डारण और परिवहन पर प्रशासनिक टीम कड़ी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में गुरुवार देर शाम को गुप्त सूचना मिलने पर राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा खरसिया नाका के पास साईं ट्रेडर्स में दबिश दी गई, जहां ट्रक में पीडीएस प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाला फोर्टीफाइड चावल अवैध रूप से लोड कराया जाना पाया गया। तत्काल एक्शन मोड में आकर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए ट्रक एवं 310 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल को जप्त किया गया। एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह शुक्रवार को खरसिया नाका स्थित श्रीराम ट्रेडर्स और बंसल ट्रेडर्स में भी दबिश दी गई तथा अवैध रूप से भण्डारित चावल जप्त कर लिया गया। जिसमें साईं ट्रेडर्स में आज लगभग 8 क्विंटल चावल, श्रीराम ट्रेडिंग में 130 क्विंटल एवं बंसल ट्रेडर्स में 45 क्विंटल चावल भंडारित पाया गया। प्रशासनिक टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चावल जप्त कर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। इस टीम में जिला खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, तहसीलदार श्री उमेश बाज, नायब तहसीलदार श्री निखिल श्रीवास्तव सहित मंडी एवं पुलिस विभाग टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *