4 October 2024
ऐसा क्या हुआ कि…. मासूम पुत्र को जहर देकर पिता ने भी किया जहर का सेवन, पुत्र की मौत… पिता आईसीयू में
क्राइम राज्य

ऐसा क्या हुआ कि…. मासूम पुत्र को जहर देकर पिता ने भी किया जहर का सेवन, पुत्र की मौत… पिता आईसीयू में

अंबिकापुर.बलरामपुर जिले के पीपरशोत बिरकीमापारा मे शराब के नशे में एक पिता ने अपनी पत्नी के साथ विवाद मारपीट कर अपने मासूम पुत्र को जहर देकर खुद भी कीटनाशक का सेवन कर लिया. गंभीर स्थिति में दोनों को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति खराब होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर दाखिल कराया गया था. यह उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई. गंभीर स्थिति में पिता का उपचार आईसीयू में जारी है.

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के पीपरशोत बिरकीमापारा निवासी सहन राम 28 फरवरी की शाम नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी सोहरी से विवाद करने लगा. बाद में शराबी पति ने अपनी पत्नी को डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ाया. जान बचाकर पत्नी अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर पड़ोसी सनंदा के घर चली गई. इसी बीच शराबी पति ने अपने 3 वर्ष के मासूम पुत्र <span;>सुशील उर्फ अंसु को जहर देकर खुद भी कीटनाशक का सेवन कर लिया. घटना के बाद सोहरी के रिश्ते की दीदी भूनिया वहा दौड़ते हुए आई और सोहरी को पूरी बात बताइ. जानकारी मिलने पर तत्काल पत्नी घर पहुंची तो देखा कि उसके मासूम पुत्र और शराबी पति की हालत ठीक नहीं थी. तत्काल दोनों को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया.वहांसे रेफर करने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया जहां जहां बीती शाम मासूम की मौत हो गई है वही पति का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *