21 March 2025
एक ओर कन्हर की धार हुई पतली, दूसरी ओर जहरीला रासायनिक पदार्थ मिलाकर मारी जा रही मछलियां
ख़बर जरा हटके राज्य समस्या

एक ओर कन्हर की धार हुई पतली, दूसरी ओर जहरीला रासायनिक पदार्थ मिलाकर मारी जा रही मछलियां

Sarguja express …..

रामानुजगंज। एक ओर जहां कन्हर नदी की धार धीरे-धीरे पतली होती जा रही है वहीं दूसरी ओर विगत 15 दिन से लगातार दर्जनों लोगों के द्वारा नदी के पानी में जहरीला रासायनिक पदार्थ मिलाकर मछली मारा जा रहा है जो कभी भी सैकड़ो लोगों की जान पर बन सकता है समय रहते तत्काल प्रशासन को संज्ञान लेते हुए इस और सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
कन्हर नदी में ग्राम पुरानडीह में स्थित इंटक वेल से लेकर मुक्ति धाम के नीचे तक मछली मारने के लिए दर्जनों लोगों के द्वारा जहरीला रासायनिक पदार्थ पोटीया प्लस को आटे में मिलाकर नदी में डाल दिया जाता है। जिसके बाद मछलियां मरनी शुरू हो जाती है मछलियों के मरने के बाद उन्हें चुनकर लोग ले जाते हैं यह सिलसिला विगत 15 दिन से चल रहा है कभी भी यह खतरनाक स्वरूप ले सकता है एवं दर्जनों लोगों की जान पर आ सकती है रासायनिक जहरीला पदार्थ का महक काफी तेज होता है। जिस कारण इसके नजदीक जाना भी मुश्किल होता है परंतु लोग अपनी जान की बाजी लगाकर मछली मार कर ले जा रहे हैं।

प्रतिदिन हजारों मछलियां मर रही हैं

कनहर नदी में यदि आप घूमने जाएं और अचानक से हजारों की संख्या में मछलियां मरी हुई दिखे तो आश्चर्य में मत पड़िएगा रासायनिक जहरीला खाद्य पदार्थ डालकर इन्हें मार दिया जा रहा है फिर बाद में बिनकर इन्हें बेचते हैं या खाते हैं।

सैकड़ो लोगों की जान पर मंडरा रहा है खतरा

जिस प्रकार से प्रतिदिन नदी में रासायनिक पदार्थ डालकर मछली मारी जा रही है इससे कभी भी सैकड़ो लोगों के साथ कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि अधिकांश नगरवासी पीने के लिए इसी पानी का उपयोग करते हैं।

पुलिस व नपा अमले ने मौके पर लगाई फटकार

लोगों के द्वारा जहरीला रासायनिक पदार्थ नदी में डालकर मछली मारने की सूचना जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल को मिली तो उनके निर्देश पर नगर पालिका के विनोद केसरी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं पानी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मार रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। नगर पालिका और पुलिस के अमले को देख मछली मार रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए।

सख्त कदम उठाए जाएंगे

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली है तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए सख्त कदम उठाए जाएंगे और ऐसा करते पाए जाने पर एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि यदि कभी भी कोई ऐसा करता है तो तत्काल सूचना दें कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *