2 December 2024
19 दिसंबर से अंबिकापुर से शुरू होगी फ्लाईट… फ्लाईबिग ने दिया अंबिकापुर-बिलासपुर का फ्लाईंग शेड्यूल
सौगात फैसला बड़ी खबर राज्य

19 दिसंबर से अंबिकापुर से शुरू होगी फ्लाईट… फ्लाईबिग ने दिया अंबिकापुर-बिलासपुर का फ्लाईंग शेड्यूल

Sarguja express…

सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को उपलब्ध रहेगी

अंबिकापुर। अम्बिकापुर से हवाई सेवा दिसंबर माह से शुरू हो जाएगी। एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग ने 19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट में हवाई सेवा शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अंबिकापुर-बिलासपुर सेवा शुरू करने के जारी शेड्यूल को लेकर लोगों ने इसे हवाई सेवा के नाम पर मजाक बताया है। वर्तमान में सड़क मार्ग से बिलासपुर की दूरी तीन से साढ़े तीन घंटे की है।

एक माह पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था, लेकिन हवाई सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं हैं। एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग ने अंबिकापुर से फ्लाईट शुरू करने के लिए शेड्यूल एयरपोर्ट अथारिटी को सौंप दिया है। फ्लाई बिग 19 सीटर प्लेन का संचालन करेगी। शेड्यूल के अनुसार बिलासा एयरपोर्ट बिलासपुर के डायरेक्टर बीरेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लाईबिग ने अपना शेड्यूल दे दिया है। अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को उपलब्ध रहेगी।अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। पूर्व में दरिमा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए स्वीकृति 2021 में दी गई थी। इसके बाद एयरपोर्ट का विस्तार किया गया है। लोगों को अंबिकापुर से रायपुर एवं वाराणसी के लिए सेवा शुरू करने की उम्मीद थी।

फ्लाई बिग को अवार्ड है रूट

उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर एवं अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर का रूट फ्लाईबिग को अवार्ड किया गया है। फ्लाईबिग ने फिलहाल अंबिकापुर-बिलासपुर सेवा के लिए शेड्यूल दिया है।
वहीं एलाएंस एयर ने भी अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने में रूचि दिखाई थी। एलाएंस एयर ने अंबिकापुर में 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल रन पूरा किया था। एलाएंस एयर रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा शुरू कर सकती है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी इसके लिए एलाएंस एयर के डायरेक्टर से बात की थी।

फ्लाईबिग का शेड्यूल

अंबिकापुर से छूट-12.50
बिलासपुर से छूट- 14.10
बिलासपुर पहुंच- 13.45
अंबिकापुर पहुंच- 15.05

 

इसलिए औचित्यहीन है सेवा

शहर वासियों का कहना है कि अंबिकापुर से फ्लाइट के लिए दरिमा जाना पड़ेगा। चेक-इन में समय लगेगा। बिलासपुर में चकरभाटा से बिलासपुर तक जाना होगा। इसमें जितना समय लगेगा, उतने समय में यात्री सड़क मार्ग से कम खर्च में बिलासपुर पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *