13 February 2025
17 अगस्त को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में होगा अंडर 16 व 18 अगस्त को होगा अंडर-19 क्रिकेट टीम का ट्रायल… जानिए क्या-क्या लाना होगा अनिवार्य
आयोजन खेल राज्य

17 अगस्त को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में होगा अंडर 16 व 18 अगस्त को होगा अंडर-19 क्रिकेट टीम का ट्रायल… जानिए क्या-क्या लाना होगा अनिवार्य

Sarguja express….

अम्बिकापुर।छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर सुरगुजा क्रिकेट संघ की अंडर 16 क्रिकेट टीम का ट्रायल 17 अगस्त एवं अंडर 19 क्रिकेट टीम का ट्रायल, 18 अगस्त को सुबह 8 बजे से गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में किया जाएगा। ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टीम के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 है एवं अंडर 19 टीम के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 अगस्त होगा। सरगुजा ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत जयसवाल ने बताया की ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ी ऑनलाइन जन्मप्रमाण पत्र, डिजिटल,मैन्युअल , पीवीसी आधार कार्ड ( वर्तमान फोटो के साथ ) ज़िले का मूल निवास प्रमाण पत्र तथा वर्तमान का पासपोस्ट साइज फोटो तथा 6 वर्ष की ओरिजनल मार्कशीट लाना अनिवार्य है। खिलडियो को क्रिकेट किट व सफ़ेद ड्रेस में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिन खिलाडीयों के अभिभावक माता पिता या स्वयं खिलाड़ी यदि सरकारी नौकरी में कार्यत है तो कम से कम उस ज़िले में उनका कार्यकाल 6 माह का पुराना होना अनिवार्य है। सरगुजा ज़िले में निवासरत विभिन्न आयुवर्ग के क्रिकेट खिलाड़ी का पंजीयन प्रारन्भ है यदि कोई खिलाड़ी किसी कारण वर्ष वर्तमान में पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाड़ी ट्रायल दिनांक को पंजीयन करा सकता है। पंजीयन शुल्क 200 रुपए है। सुरगुजा क्रिकेट ट्रायल के दौरान सुरगुजा ज़िला क्रिकेट संग के कोच मृगांक साहू व सरगुजा क्रिकेट संघ के सिलेक्टर श्री सारंगधर सिंह,विवेक सिंह, अंशुल सोनी,कार्तिक शर्मा, उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर सुरगुजा क्रिकेट संघ की अंडर 16 क्रिकेट टीम का ट्रायल 17 अगस्त एवं अंडर 19 क्रिकेट टीम का ट्रायल, 18 अगस्त को सुबह 8 बजे से गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में किया जाएगा। ज़िला अंडर 16 क्रिकेट टीम के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 है एवं अंडर 19 टीम के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 अगस्त होगा। सुरगुजा ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत जयसवाल जी ने बताया की ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ी ऑनलाइन जन्मप्रमाण पत्र, डिजिटल,मैन्युअल , पीवीसी आधार कार्ड ( वर्तमान फोटो के साथ ) ज़िले का मूल निवास प्रमाण पत्र तथा वर्तमान का पासपोस्ट साइज फोटो तथा 6 वर्ष की ओरिजनल मार्कशीट लाना अनिवार्य है। खिलडियो को क्रिकेट किट व सफ़ेद ड्रेस में उपस्थित होना अनिवार्य है। जिन खिलाडीयों के अभिभावक माता पिता या स्वयं खिलाड़ी यदि सरकारी नौकरी में कार्यत है तो कम से कम उस ज़िले में उनका कार्यकाल 6 माह का पुराना होना अनिवार्य है। सुरगुजा ज़िले में निवासरत विभिन्न आयुवर्ग के क्रिकेट खिलाड़ी का पंजीयन प्रारन्भ है यदि कोई खिलाड़ी किसी कारण वर्ष वर्तमान में पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाड़ी ट्रायल दिनांक को पंजीयन करा सकता है। पंजीयन शुल्क 200 रुपए है। सुरगुजा क्रिकेट ट्रायल के दौरान सुरगुजा ज़िला क्रिकेट संग के कोच मृगांक साहू व सुरगुजा क्रिकेट संघ के सिलेक्टर सारंगधर सिंह,विवेक सिंह, अंशुल सोनी,कार्तिक शर्मा, उपस्थित रेहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *