अंबिकापुर. सरगुजा में बहुचर्चित जमीन घोटाले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शासकीय नजूल भूमि के मूल रिकॉर्ड में कूट रचना कर निजी भूमि में दर्ज कराकर उसकी बिक्री किए जाने के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी देव सिंह उईके पिता स्व लक्ष्मण सिंह नजूल अधिकारी अम्बिकापुर जिला-सरगुजा दिनांक 11मार्च 24 को थाना गांधीनगर उपस्थित आकर लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराये कि शिकायत कर्ता कमल सिंह पिता स्व. रामबाबू सिंह अम्बिकापुर जिला-सरगुजा के द्वारा दिनांक 12 जनवरी 24 को कलेक्टर सरगुजा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम नमनाकला स्थित शासकीय नजूल की भूमि खसरानंबर 243/1 में से रकबा 1.710 हेक्टयर भूमि को फर्जी तरिके से नामांतरित कर करोड़ो रूपये की राशि हड़प कर भ्रष्टाचार किया गया है। उक्त शिकायत पत्र की जांच कलेक्टर के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर फागेश सिन्हा द्वारा किया जाकर भूमि से संबंधित पूर्व रिकार्ड, नामांतरण पंजी, सेंटल में राजस्व प्रकरण से संबंधित दस्तावेजो का अवलोकन कर दिनांक 08 फरवरी 24 को विस्तृत जांच रिपोर्ट मय दस्तावेज के कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। उक्त जांच रिपोर्ट में तत्कालीन राजस्व निरीक्षक नजूल अधिकारी नीलमटोप्पो, तत्कालीन नजूल लिपिक अजय तिवारी, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक नजूल नारायण सिंह, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अम्बिकापुर राहुल सिंह के द्वारा उपरोक्त शासकीय भूमि खसरा 243/1 में से 1.710 हेक्टेयर को सुनियोजित तरिके से षडयंत्र पूर्वक बन्सु पिता भुटकुल के नाम पर नामांतरित किया जाना एवं बन्सु द्वारा अलग-अलग व्यक्तियों को बिक्री कर शासन को करोड़ो रूपये की हानि होना पाया गया है। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रार्थी का कथन दर्ज कर जांच रिपोर्ट मय जांच दस्तावेज को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में दिनांक 12 मार्च 24 को नजूल कार्यालय से आरोपी बन्सु द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर संस्थित नामांतरण की नस्ती जप्त की जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर नजरी नक्शा तैयार किया गया एवं उप पंजीयक कार्यालय अम्बिकापुर से विवादित भूमि का विक्रय पत्र जप्त किया गया है। प्रकरण में अभिलेखागार से दस्तावेज जप्त करने बावत् पत्राचार किया गया है। प्रकरण में उपलब्ध साक्ष्य अनुसार पूर्व मे बंसु एवं उसके पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में अब तक की विवेचना दौरान आकाश अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी घुटरापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर की संलिप्तता के साक्ष्य पाये जाने से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने बयान में जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी के द्वारा अपने कब्जे से घटना दौरान प्रयुक्त मोबाइल, उसके भाई शेखर की रजिस्ट्री व वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल को जप्त किया गया है, आरोपी आकाश के द्वारा आरोपी बन्सु का बैंक अकाउंट में फॉर्म भरना तथा शासकीय भूमि के संबंध में तैयार आर.आई. पंचनामा में हस्ताक्षर किया जाना प्रथम दृष्टया अपराध सबूत पाये जाने से एवं प्रकरण के आरोपी के द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर शासकीय नजूल भूमि के मूल रिकार्ड में कूट रचना कर शासकीय भूमि को निजी मद में आरोपी बन्सू के नाम पर अवैध तरिके से दर्ज कराकर बिक्री कर अवैध लाभ अर्जन किये जाने का साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा,उपनिरीक्षक रेशम लाल,महिला प्रधान मालती तिवारी, आरक्षक अनुज जायसवाल, पंकज, बृजेश राय एवं अन्य पुलिस स्टाप सक्रिय रहे।
कार्रवाई
क्राइम
राज्य
शासकीय नजूल भूमि के मूल रिकॉर्ड मे कूटरचना कर निजी भूमि मे दर्ज कराकर बिक्री… मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार…..आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं आरोपी के भाई की रजिस्ट्री के दस्तावेज एवं वर्तमान मे उपयोग किया जा रहा मोबाइल किया गया जप्त
- by Chief editor Deepak sarathe
- 4 May 2024
- 0 Comments
- 317 Views
Related Post
राज्य ओपन स्कूल दसवीं -बारहवी मुख्य परीक्षा के
7 December 2024
परसा ईस्ट केते बासेन खदान को लेकर फैली
7 December 2024
अंबिकापुर शहर में प्रारंभ हुई भूटानी एकेडमी…. विधायक
6 December 2024
माउंट लिट्रा जी स्कूल में ढाई आखर पत्र
6 December 2024
तेज डायग्नोस्टिक में 8 को मौजूद रहेंगे विशेषज्ञ
6 December 2024