21 April 2025
मोर दुआर – साय सरकार” …,आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का जारी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025
पहल प्रशासन राजनीति राज्य

मोर दुआर – साय सरकार” …,आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का जारी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025

Sarguja express …..

अम्बिकापुर…… जिले में “मोर दुआर – साय सरकार” के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में “मोर आवास मोर अधिकार” के संकल्प को साकार करने हेतु यह सर्वे अभियान तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है।

प्रथम चरण में, 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक स्तर पर आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

द्वितीय चरण में, 20 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक ग्राम सभाओं का आयोजन कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों में पारदर्शिता बनी रहे और योजना की जानकारी सीधे पहुंच सके।

तृतीय एवं अंतिम चरण में, 29 व 30 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ सर्वे कार्य को शत् प्रतिशत पूर्ण कर जिला स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।

जिला प्रशासन सरगुजा ने सभी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है, जिससे हर पात्र व्यक्ति को आवास योजनाओं का लाभ मिल सके और “मोर आवास मोर अधिकार” के संकल्प को साकार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *