Sarguja express
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लड्डुओं की एक दुकान ऐसी भी है जो पूरी तरह भगवान भरोसे है। यह किसी बिजनेस में नुकसान होने या फिर दुकान के मालिक के गैरजिम्मेदार होने पर तंज नहीं है, बल्कि हकीकत में दुकान का संचालन ही पूरी तरह से भगवान भरोसे चल रहा है। श्री लड्डू गोपाल नाम से चंद रोज पहले शुरू की गई इस मिष्ठान की दुकान ने न केवल संस्कारधानी बल्कि समूचे संभाग एवं मध्यप्रदेश के साथ साथ देश-विदेश में सोशल मीडिया के जरिये खूब सुर्खियां बटोरनी शुरू भी कर दी है। हर कोई सोशल मीडिया में और वायरल पोस्ट को देखकर और पढ़कर यहां लड्डुओं को खरीदने पहुंच रहा है।
जबलपुर के शास्त्री ब्रिज के पास रहने वाले लड्डुओं के व्यापारी विजय पांडे ने 10 मार्च 2025 को अपने ही निवास के बाहरी परिसर में भगवान श्री लड्डू गोपाल नाम से मिष्ठान दुकान की शुरूआत की है। दुकान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि लड्डुओं की इस दुकान को कोई मालिक या कर्मचारी नहीं बल्कि खुद श्री लड्डू गोपाल भगवान चला रहे हैं। क्योंकि दुकान का नाम ही भगवान लड्डू गोपाल है और यहां सेठ या गद्दी पर दुकान संचालक के रूप में वहीं विराजमान हैं।
लड्डुओं के पैक बनाकर रखे गए हैं, खुद ही उठाकर पैसे रख दें
यहां लड्डुओं के डिब्बे आम मिठाई की दुकान में जमे रैक की तरह ही हैं और दुकान में तौल के लिये वेट मशीन से लेकर कैश काउंटर, चेंज एक्सजेंस जैसी सभी व्यापारिक गतिविधियां किसी भी अन्य बिजनेस शॉप की ही तरह है, लेकिन खासियत यही है कि हम या आपके यहां ग्राहक बनकर पहुंचने पर सेल्फ सर्विस के तहत ही लड्डुओं की खरीदी करनी होगी। यहां दुकान में 250 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के लड्डुओं के अलग-अलग पैकेट रैक में जमे हैं। सभी डिब्बों पर वजन और उसका रेट लिखा है।
भुगतान के लिये दानपेटी नुमा एक बॉक्स
आप अपनी जरूरत के मुताबिक लड्डू का पैकिट चुनिये, भुगतान के लिये दानपेटीनुमा एक बॉक्स भगवान लड्डू गोपाल के बगल में रखा है, जिसमें तय राशि बॉक्स में डाल दीजिये। कैश नहीं है तो यूपीआई ऑनलाईन पेमेंट की भी सुविधा है। इतना ही नहीं, यदि आपकी जेब में पैसे नहीं हैं और लड्डू ले जाना है तो भगवान से उधार की प्रार्थना कर ले जाईये और जब सामर्थ या सुविधा हो तो लड्डुओं की खरीदी का भुगतान कर दीजिये।