Sarguja express …
प्रतापपुर ।नगर पंचायत वार्ड क्रमांक एक बाबा पारा में अज्ञात महिला का सड़क किनारे गंभीर अवस्था में मुख्य सड़क पर राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एंबुलेंस को दिए मगर कुछ देरी में एंबुलेंस आने के कारण नगर पंचायत के ट्रैक्टर वाहन में उक्त अधेड़ महिला को उपचार हेतु प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर अवस्था में अज्ञात महिला की मौत हो गई। जिसका खबर थाना प्रतापपुर में दी गई ।इस विषय में पुलिस उक्त महिला के परिजनों की तलाश कर रही है। अज्ञात महिला कहां की है किस स्थान की है अब तक पता नहीं चल पाया है। वही सोशल मीडिया के माध्यम से इसके परिजनों का खोजबीन किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया गया कि लंबे समय से इसको सड़कों पर ही घूमते देखा गया है जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी। हो सकता है अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण इसकी मौत हो गई हो फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। तथा परिजनों का तलाश कर रही है।