Sarguja express ….
अम्बिकापुर/ बिलासपुर चौक से एनएच 130 तक सड़क को फोर लेन में परिवर्तित करने का विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में फोर लेन कि जगह प्रस्तावित बाय पास का निर्माण कराने की मांग की है।
बिलासपुर चौक के निवासियों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया बिलासपुर चौक में एक किलोमीटर आगे बाय पास रोड प्रस्तावित है। इसके लिए 6 साल पहले ही मुआवजा वितरण किया जा चुका है।बाय पास रोड बन जाने के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।फोर लेन बनने से कई घर टूटेंगेऔर स्थानीय लोगो के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।लगातार सड़क निर्माण से सड़क घरों से ऊंची हो जा रही है जिससे बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा।तीन साल पहले ही इस सड़क का चौड़ीकरण किया गया था तब अमृत मिशन के तहत जल प्रदाय के लिए पाइपलाइन डाला गया है जिससे घरों में कनेक्शन दिया गया है।
फोर लेन के निर्माण से तमाम सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होगा।ज्ञापन सौंपने वालों में सूर्यदेव दुबे,नीतीश चौरसिया,दीपक सराठे,मनोज चौरसिया,नीलम साहू,रेखा साहू,गोलू दुबे,आयुष गुप्ता,अजित साहू,श्रीराम राजवाड़े,विनोद गुप्ता,अंकित, नंद कुमार,मनोज मुंडा,सीमा साहू,प्रेम साहू,देवधर राजवाड़े,विमला साहू,राहुल सिंह,रंजीत, रामलखन,श्याम गुप्ता,परमेश्वर,शैलेन्द्र,सन्त प्रजापति,दिनेश साहू,राजकुमार सिंह,लक्ष्मी साहू, राजेश शर्मा,महेश प्रसाद साहू,राधा देवी,शरद देवी,दीपक उपाध्याय,ज्योति साहू, गुलाब गुप्ता,आकाश,नान साय ,इंद्रजीत राजवाड़े,विभा सिंह,रामकिशुन साहू,विकी जायसवाल सहित प्रभावित क्षेत्र के लोग शामिल थे।