21 March 2025
पिछले 12 घंटों से क्षेत्र में हुई आफत की बारिश,नदी नाले रहे पूरे ऊफान पर…पुलिस कर रही निगरानी…. ताकि ना हो कोई हादसा
ग्राउंड रिपोर्ट खेती प्राकृतिक आपदा मौसम समस्या

पिछले 12 घंटों से क्षेत्र में हुई आफत की बारिश,नदी नाले रहे पूरे ऊफान पर…पुलिस कर रही निगरानी…. ताकि ना हो कोई हादसा

Sarguja express…….

राजपुर– बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में पिछले 12 घंटे से मूसलाधार बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। क्षेत्र के नदी नाले रहे पूरे ऊफान पर यहां तक की खेत खलिहान में भी पानी लबालब भरा, खेतों में पानी भरने से किसानों को चिंता बढ़ी।

राजपुर क्षेत्र में पिछले 12 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही थी गौरतलब है कि इस बारिश की वजह से राजपुर अंबिकापुर मार्ग में पड़ने वाली गेऊर नदी और गागर नदी खतरे के निशान से ऊपर बहे, दोनों ही नदियों के ऊपर बने पूल के स्लेब तक पानी का जल स्तर पहुंच चुका था, वहीं ग्राम पंचायत सिंगचौरा से बगाड़ी को जोड़ने वाली मार्ग पर बने पूल के ऊपर पानी बहने से घंटों आवागमन बाधित रहा। राजपुर पुलिस इन जगहों पर पहुंचकर लोगों को खतरे से बचने के लिए निर्देश देते दिखाई दिये ताकि कोई भी अनहोनी हादसा ना हो जाए।
क्षेत्र में पिछले 12 घंटे से हो रही बारिश के कारण ओकरा के पास राजपुर से धौरपुर जाने वाली मार्ग में गेऊर नदी पर बना पूल पूरी तरह से डूब चुका था पूल के ऊपर से लगभग चार से पांच फीट पानी बह रहा था ,जिससे घंटों राजपुर ब्लॉक मुख्यालय से आधा दर्जन गांव का संपर्क टूट गया था। इस पुल के पास भी राजपुर पुलिस पहुंचकर वेरिकेटिंग कर नदी के आसपास जाने से लोगों को रोका। इसके अलावा राजपुर से वार्ड क्रमांक एक,दो और तीन तक जाने वाली मार्ग में भी एक नाले में बने पूल के ऊपर से भी लगभग एक फिट ऊपर पानी बह रहा था जिससे लगभग तीन से चार घंटे तक मार्ग बंद रहा, इन सभी स्थानों पर राजपुर पुलिस की टीम निगरानी लगी रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *