3 November 2024
तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ी… पिता पुत्री सहित तीन की मौत… सरगुजा में यहां की है घटना
हादसा राज्य

तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ी… पिता पुत्री सहित तीन की मौत… सरगुजा में यहां की है घटना

Sarguja express….

मो हदीस

सीतापुर । कल शाम 7:00 बजे कापू रोड पर कोटछाल के पास बाजार से अपने घर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति की सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से जबरदस्त टक्कर हो गई ,जिसमें पिता, पुत्री सहित सामने से आ रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे 108 की मदद से सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घटना कल शाम 7 बजे की है ,जहा जामकानी जूनापारा निवासी दिलीप पिता सुनाराम उम्र 38 वर्ष ,अपनी पत्नी एवं आठ वर्षीय बेटी रोशनी को अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर बाजार से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह कोटछाल के पास पहुंचा सामने से आ रहे जामकानी ठाकुरपारा निवासी विक्रम पिता शत्रुघ्न उम्र 19 वर्ष से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए ।
जिससे मोटरसाइकिल चालक दिलीप एवं उसकी 8 वर्षिय बेटी रोशनी तथा विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार 19 वर्षीय विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दिलीप की पत्नी की हालत काफी गंभीर थी, जिसे 108 की मदद से सीतापुर अस्पताल पहुंचाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है ।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया एवं मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *