Sarguja express….
अम्बिकापुर।तेज डायग्नोस्टिक एवं माता राजरानी मेमोरियल हास्पिटल में प्रत्येक माह के चौथा रविवार दिनांक 24 नवम्बर 2024, को निम्न विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
छ. ग. के सुप्रसिद्ध पेट एवं जीत रोग विशेषज्ञ डॉ. भाविक शाह डीएनबी मेडिसिन डीएनबी गैस्ट्रो ,
प्रदेश के सुप्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ अभिजीत कुमार कोडाट एमडी डीएम न्यूरोलॉजिस्ट,
छ.ग. मी सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. गौरव त्रिपाठी एमडी डीएम कार्डियोलॉजिस्ट,
छ.ग. के विख्यात किडनी रोग विषेशा डॉ. आर के साह एमडी डीएम नेफ्रोलॉजी,छ.ग. के सुप्रसिद्ध गरितष्क एवं नरा रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज प्रसाद एमएस, एमसीएच, न्यूरोसर्जरी, छ.ग. के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज गुप्ता एमडी डीएम कार्डियोलॉजी स्थान डॉक्टर्स हाउस सरगुजा,छ.ग. के सर्वप्रथम रोबोटिक रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. प्रीतम अग्रवाल एम एस डीएनबी एमसीएच स्थान डॉक्टर्स हाउस सरगुजा,
छ.ग. के सुप्रसिन्द्ध ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अमित शुक्ला एमबीबीएस न्यूरो सर्जरी स्थान डॉक्टर्स हाउस सरगुजा,
छ.ग. के विख्यात पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूण अयर एमबीबीएस एमडी डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी स्थान डॉक्टर्स हाउस सरगुजा,संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु एवं परामर्श के लिए तेज डामग्नीस्टिक सेंटर एवं माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल, जोड़ा तालाब के सामने बाबूपारा अम्बिकापुर में उपलब्ध रहेंगे।
संपर्क नं. 8224007799, 8224007755, 07774666999, 07774222999, 9826183780…।