21 April 2025
डीजे पर ना बजाएं अश्लील गाने…. ताकि हमारे गांव का हीं नाम हो …. जानिए किसने कही ये बातें… और क्यों
आयोजन आस्था बैठक राज्य सलाह

डीजे पर ना बजाएं अश्लील गाने…. ताकि हमारे गांव का हीं नाम हो …. जानिए किसने कही ये बातें… और क्यों

Sarguja express

गणेश पूजा मद्देनजर शांति समिति की बैठक

धौरपुर।स्थानीय थाना मे गणेश पूजा शांति पूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए शांति समिति की बैठक रखा गया।
बैठक तहसीलदार ईश्वर चंद यादव की अध्यक्षता मे संम्पन हुआ। बैठक मे शांति पूर्ण पूजा, डीजे की अनुमति तथा रात 10बजे क़े बाद डीजे नहीं बजाने पर सभी समिति क़े अध्यक्ष को निर्देशित किया गया.। उपस्थित गणेश पूजा समिति क़े अध्यक्ष सदस्यों को जनपद सदस्य विक्रम सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा की पूजा मे किसी प्रकार का लड़ाई झगड़े ना करते हुए एवं डीजे पर अश्लील गाने ना बजाते हुए पूरी तरह धार्मिक होना चाहिए जिससे हमारे गांव का हीं नाम होगा और सनातन धर्म का सम्मान होगा। थाना प्रभारी श्री पटेल ने सदस्यों से कहा की बरसात का मौसम है विसर्जन क़े समय गहरे तालाब या नदी मे न जाएँ। पंडाल मे विशेष ध्यान विजली का रखे ता की किसी को करंट न लगे।
बैठक मे सरपंच मिना मरावी. मोहरलाल क़े साथ गणेश पूजा समिति ग्राम पंडोली, बाबोली, मसगा,धौरपुर,जोरी दूंदु, भिलाई, करौली, अमड़ी, कुदर क़े सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *