Sarguja express …..
अम्बिकापुर ।कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के निर्देशानुसार एवं डॉ. एस. एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र, सरगुजा द्वारा अखिल भारतीय समन्वित आलू अनुसंधान परियोजना अंतर्गत आलू फसल की उन्नत खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दिनांक 26.03.2025 को मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण शर्मा प्रमुख वैज्ञानिक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर तथा डॉ. राजेश चौकसे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, सरगुजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राजेश चौकसे जी द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं सभी कृषक प्रशिक्षणर्थियों को संबोधित करते हुए सरगुजा आंचल में आलू फसल की खेती की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण शर्मा जी द्वारा कार्यक्रम में अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर फसल की उन्नत खेती तकनीक तथा छत्तीसगढ़ के मैदानी, पहाड़ी क्षेत्र एवं पाठ प्रदेशों के विभिन्न प्रकार की भूमियों में आलू की अलग-अलग किस्मों को उगाने के बारे में बताया गया तथा सरगुजा आंचल की जलवायु को आलू की खेती के लिए उपयुक्त बताते हुए कृषकों को अलग-अलग किस्म को अपनी खेती में समाहित कर कृषकों को आलू फसल क्षेत्र विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर पी.एस. राठिया, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, प्रतापपुर एवं प्रभारी, आलू अनुसंधान संस्थान, मैनपाट द्वारा कृषकों को आलू की मौसम एवं क्षेत्र आधारित किस्म की उत्पादन तकनीक, शीघ्र, मध्यम एवं देरी से पकने वाले आलू के किस्मों तथा आलू की खेती के लिए बीजों के चयन पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। जिससे उपयुक्त बीच का चयन कर खेती से प्रति एकड़ अधिक उपज प्राप्त किया जा सके। साथ ही बीज उपचार, पौध रोपण, कंद का आकार, सिंचाई का समय इत्यादि के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात श्री वीरेंद्र कुमार, कार्यक्रम सहायक, कीट विज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा आलू फसल में लगने वाले रोग एवं कीट व्याधि एवं उनके प्रबंधन के बारे में बताया गया जिसमें चूसक किट जैसे मैनी, पत्ती सुरंगी किट, थ्रिप्स, जैसिड एवं इल्ली वर्गीय किट कटुआ, सफेद भृंग इत्यादि कीटों के प्रबंधन हेतु बीज उपचार एवं कीटनाशकों के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, सरगुजा के वैज्ञानिक श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता श्री अमित प्रकाश यादव डॉ. बिंदिया पैंकरा पर सहित केंद्र के अन्य कर्मचारीगण एवं 25 प्रशिक्षणार्थी कृषकों की उपस्थिति रही।