21 March 2025
एसपी सरगुजा ने दिया निर्देश…हुड़दंग करने वाले आसामजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें
क्राइम आदेश निरीक्षण राज्य

एसपी सरगुजा ने दिया निर्देश…हुड़दंग करने वाले आसामजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें

थाना सीतापुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिए गए कई निर्देश

अम्बिकापुर। पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा गत दिवस थाना सीतापुर का वार्षिक निरीक्षण कर थाने मे पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियों का टर्नआउट चेक करने पश्चात थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। परिसर मे खड़े जप्तशुदा वाहनो के सम्बंध मे थाना प्रभारी को नीलामी प्रक्रिया के तहत उपरोक्त वाहनों का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मालखाना का निरीक्षण कर गंभीर अपराधों मे जप्तशुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे उचित रखरखाव करने के साथ साथ संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे जप्त मूल्यवान संपत्ति का मिलान किया गया, साथ ही नस्टीकरण करने लायक जप्तसुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे न्यायालय से आदेश प्राप्त कर नस्टीकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई सहित महिला क़क्ष का निरीक्षण कर महिलाओ एवं बच्चों के सुविधा हेतु उचित व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, निरीक्षण दौरान शस्त्रागार मे रखे शस्त्रों का मिलान किया गया शस्त्रों की साफ सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित जानकारी ली गई एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए, सीसीटीएनएस डाटा एंट्री मे जारी कार्यों की समीक्षा की गई जिसमे अपराध, चालान डाटा एंट्री पर तेजी लाते डाटा एंट्री अधतन दर्ज रखने के निर्देश दिए गए, कार्यों मे लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई, इस दौरान थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर सहित दस्तावेजो को चेक कर रिकॉर्ड अधतन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सीतापुर थाने मे पदस्थ विवेचको से क्रमानुसार लंबित अपराध, शिकायत जांच, मर्ग जांच, गुम इंसान पर प्रगति रिपोर्ट लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, विवेचको को फरियादियो से सहानुभूति से बात कर समस्या का निराकरण करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए, कावड़ यात्रा के दौरान थाना क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाय रखना एवं हुड़दंग करने वाले आसामजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सीतापुर जॉन प्रदीप लकड़ा, रीडर सउनि गोमती प्रसाद यादव, सहायक रीडर प्र. आर. अमित पाण्डेय सहित थाना सीतापुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *