Sarguja express……
अम्बिकापुर। एनडीपीएस के मामले में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध महिला आरोपी के अस्पताल में उपचार के दौरान फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर में धारा 21(सी) एनडीपीएस अधिनियम में निरुद्ध महिला बंदी पूजा गुप्ता को जिला अस्पताल अंबिकापुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल से पुलिस अभीरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर वह दिनांक 9 सितंबर को रात्रि 10:00 बजे से 2:00 बजे के बीच फरार हो गई।
बता दें कि इस दौरान वह गर्भवती थी। महिला की देखभाल के हिसाब से उसे रामानुजगंज जेल से शिफ्ट अंबिकापुर सेंट्रल जेल में रखा गया था।
इसी बीच अगस्त माह में प्रसव पीड़ा होने पर सेंट्रल जेल प्रबंधन द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में भर्ती कराया गया था। यहां उसने प्री-मेच्योर बच्चे को जन्म दिया था। ऐसे में बच्चे को एसएनसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा था।
बच्चे की हालत में जब सुधार हुआ तो उसे 9 सितंबर को मां के सुपुर्द कया गया। उसी रात करीब 2 बजे वह टॉयलेट जाने के बहाने महिला जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गई थी।
इस मामले में जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित भी कर दिया था। वहीं फरार महिला बंदी के खिलाफ मणिपुर पुलिस ने धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की थी।
प्रकरण की विवेचना दौरान लगातार गवाहों से पूछताछ, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला पूजा गुप्ता पति सुनीलधर गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी आरागाही थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर को ग्राम नवाडीहकला थाना विश्रामपुर जिला पलामू झारखंड से स्थानीय पुलिस एवं महिला स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, मुकेश चौधरी, अतुल शर्मा, महिला आरक्षक नीलम यादव का सराहनीय योगदान रहा।