Sarguja express…..
रामानुजगंज. ‘Sarguja express ‘ में, माँ के काम जाने के बाद 2 वर्षीय बहन को पीठ में टांग कर दिनभर निभाता है 7 वर्षीय रोहित भाई की जिम्मेदारी, शीर्षक से जारी समाचार के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए जहां दोनों बच्चों को कपड़े, जूते चप्पल उपलब्ध कराए वहीं उनके बेहतर परवरिश के लिए नगद राशि भी दी उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों शिक्षा सुनिश्चित हो सके इसके लिए भी प्रयास करते हुए आवश्यकता अनुसार स्कूल एवं आंगनबाड़ी में दाखिला कराया जाएगा।

गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाली 7 वर्षीय रोहित अपनी 2 वर्षीय बहन के पालन पोषण की पूरी जिम्मेवारी उठता है मां प्रतिदिन काम में चल जाती है एवं देर शाम को आती है इस बीच रोहित का जिम्मा रहता है की बहन का देखभाल करे एवं उसे खाना खिलाए। रोहित पूरे दिन अपने मासूम कंधों पर बहन को उठाकर घूमते रहता है इस संबंध में ‘sarguja express’ में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ते हुए दोनों बच्चों को कपड़ा, जूता चप्पल मुहैया कराया ही साथ ही साथ आर्थिक मदद उनके बेहतर परवरिश के लिए कि उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे आंगनबाड़ी वह स्कूल जा सके उन्होंने इसके लिए महिला बाल विकास अधिकारी से भी बात की।
चेहरे में आई मुस्कान
जब दोनों बच्चों को नए कपड़े जूते चप्पल मिले तो दोनों के चेहरे में मुस्कान देखते बन रही थी माँ भी बहुत खुश हो गई मां बोली कि बच्चों का पालन पोषण अच्छे से करूंगी। आंगनबाड़ी एवं स्कूल बच्चे जाएंगे।

