27 July 2024
Sarguja express..की “खबर का बड़ा असर”..दबँगों द्वारा तीन दिनो से बंद किये गये रास्ते को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए फ़ौरन खुलवाया
राज्य कार्रवाई

Sarguja express..की “खबर का बड़ा असर”..दबँगों द्वारा तीन दिनो से बंद किये गये रास्ते को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए फ़ौरन खुलवाया

मोहम्मद हदीस

सीतापुर – ग्राम पंचायत शिवनाथपुर के लकड़ापारा मे पिछले तीन पीढ़ी से आने जाने हेतु उपयोगी रास्ते को वही के 7-8 लोगो द्वारा दबँगई दिखाते हुए लकड़ी से घेरा बंदी कर पूरी तरह से बंद कर उस पर जुताई कर दिया गया था। जिससे वहा निवासरत कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व. सुखदेव राम केहरी के परिवार सहित करीब सात परिवारों के लगभग 70 लोग घर आँगन मे ही कैद हो गये थे। इन्हे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। इसके साथ ही इनके दो,चार पहिया,वाहन व ट्रेक्टर भी घर आँगन में ही कैद हो गये थे, जिससे इनके कृषि कार्य ठप्प होने के साथ इनके बच्चे चार दिनों से स्कूल नही जा सके।
पीड़ित पक्ष द्वारा रास्ता खुलवाने के दिशा में दूसरे पक्ष से बातचीत का प्रयास किया गया किन्तु वे इसे अपना निजी जमीन बता कर दबंग गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये तथा किसी भी स्थिती मे रास्ता खोलने को तैयार नहीं हुए।
भयभीत पीड़ित पक्ष थाने में आवेदन देकर रास्ता खुलवाने की मांग की थी।जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझौता का प्रयास किया गया पर असफल रहा ।
जब यह खबर sarguja express ने प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर के बाद प्रशासन की नींद खुली और पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अनु विभागीय आधिकारी राजस्व रवि राही व तहसीलदार मुखदेव यादव ने तत्काल नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरिक्षक एव पटवारी को मौके पर भेजकर दोनो पक्षों को समझौता कर फ़ौरन रास्ता खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *