Sarguja express…..
अम्बिकापुर। महिलाओं के अधिकार और सम्मान समाज से मिलते हैं और इसे कायम रखना हमारे युवाओं की जिम्मेदारी है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जेण्डर इश्यू क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका शिल्पा पांडेय ने कही। उन्होंंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि पारिवारिक रिश्तों में आयी विचलन को परिवार के बीच ही समाधान निकालना होगा। महिला और पुरूष के बीच लैंगिक भेद करना ठीक नहीं है बल्कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। महिला और पुरूष दोनों समाज की इकाई हैं जिनसे समाज को गति मिलती है। उन्होंने सास और बहू के रिश्ते का सावधानी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्रीसाई नाथ की तस्वीर की माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक परिवार का दायित्व है कि वह बेटे और बेटी को समान नजरिये से देखे। परिवार में समान अवसर मिलेगा तो बेटियां भी आगे आयेंगी। बेटियों की उपलब्धि से पहचान, सम्मान मिलता है तो गर्व की अनुभूति होती है।
जेंडर इश्यू क्लब द्वारा बेटियों की सुरक्षा और उनके बचाव को लेकर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई, जिसमें बेटी के सम्मान के लिए सभी एकजुट नजर आये। बेहतरीन प्रस्तुति के लिए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने जेंडर इश्यू क्लब प्रभारी डॉ. जगमीत कौर उनकी टीम को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन अनुष्का सिंह परिहार और विधि पांडेय ने किया।
कार्यक्रम के दौरान कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएन शर्मा, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

