22 November 2025
छात्रा ईशा टोप्पो क़ो बेस्ट एथलीट का खिताब…. खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल रनर अप का खिताब राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के नाम रहा
आयोजन कृषि खेल देश पहल राज्य

छात्रा ईशा टोप्पो क़ो बेस्ट एथलीट का खिताब…. खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल रनर अप का खिताब राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के नाम रहा

Sarguja express

राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में चार दिवसीय उत्तर परीक्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का हुआ समापन

 

अंबिकापुर….राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर में चार दिवसीय उत्तर परीक्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आज दिनांक 21 नवंबर 2025 को डॉ गिरीश चंदेल माननीय कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुशल मार्गदर्शन, डॉ संजय शर्मा , अधिष्ठाता छात्र कल्याण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ संतोष कुमार सिंहा अधिष्ठाता, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजन कर समापन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के 10 महाविद्यालय के 376 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न एथलेटिक इवेंट्स, रिले रेस एवं टीम इवेंट्स में भाग लिया । इस खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट का खिताब राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की छात्रा ईशा टोप्पो के नाम हुआ । ओवरऑल रनर अप का खिताब राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के नाम रहा एवं ओवरऑल चैंपियन बीटीसी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र बिलासपुर के नाम गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ संजय शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने कहा कि जीत और हर से कोई फर्क नहीं पड़ता हम सब में आगे बढ़ाने की ललक होनी चाहिए और आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में डॉ अमित कुमार सिंहा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र जशपुर, डॉ पी एस राठिया, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र प्रतापपुर, डॉ के एल पैकरा, सह-संचालक अनुसंधान, परीक्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर, डॉ राजेश चौकसे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट, डॉ ए के नायक क्रीड़ा अधिकारी, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर, महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, कोच, प्रतिभागी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *