21 November 2025
सरगुजा जिले की डीसीपीयू और सीडब्लूसी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम स्थान
आयोजन ख़बर जरा हटके देश राज्य

सरगुजा जिले की डीसीपीयू और सीडब्लूसी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम स्थान

Sarguja express….

अंबिकापुर,। महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल आयोग अध्यक्ष वर्णिका शर्मा के मुख्य अतिथि में 19 नवंबर को होटल कोर्टयार्ड मेरिएट रायपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन यूनिसीईएफ (UNICEF) एवं सीईएसी (CEAC) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उमंग फोस्टर केयर राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यशाला में प्रदेशभर से आए अधिकारियों, विशेषज्ञों और जिला स्तरीय टीमों और फ़ॉस्टर परेंट्स ने भाग लिया।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी जिलों के फोस्टर केयर कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति को देखते हुए सरगुजा जिले की डीसीपीयू और सीडब्लूसी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथियों के द्वारा दो महत्वपूर्ण श्रेणियों में प्रथम स्थान का पुरस्कार वितरित किया गया। पहली श्रेणी में सर्वाधिक प्रगति एवं सर्वाधिक फोस्टर केयर प्लेसमेंट हेतु  सरगुजा को प्रथम सम्मान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में सरगुजा जिले ने सबसे अधिक फोस्टर केयर प्लेसमेंट, समयबद्ध केस मैनेजमेंट, निरंतर होम विज़िट, तथा अभिभावक तैयारी जैसे क्षेत्रों में सबसे उत्कृष्ट कार्य किया।
इस उपलब्धि पर सरगुजा की डीसीपीयू और सीडब्लूसी टीम को मंच से प्रथम सम्मान प्रदान किया गया।

दूसरी श्रेणी में सामुदायिक स्तर पर प्लेसमेंट करने के लिए विशेष पुरस्कार सरगुजा को प्राप्त हुआ जिसमें
फोस्टर केयर मोडल को समुदाय आधारित बनाने की दिशा में सरगुजा जिले ने प्रभावी नवाचार अपनाए-
समुदाय के भीतर सुरक्षित परिवारों की पहचान,
स्थानीय स्तर पर अभिभावकीय प्रशिक्षण,
सामाजिक समर्थन तंत्र को मजबूत करने जैसे प्रयासों ने उल्लेखनीय परिणाम दिए।इन प्रयासों के लिए सरगुजा जिले की डीसीपीयू टीम को राज्य स्तर पर एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के संचनालय वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। पुरस्कार मिलने के इस अवसर पर डीसीपी यूनिट सरगुजा ने बताया कि विभागीय राज्य स्तर पर संचनालय का समय-समय पर विशेष मार्गदर्शन के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी सरगुजा का मार्गदर्शन व सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *