Sarguja express
अंबिकापुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के उत्तर परिक्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 18 नवंबर को माननीय कुलपति, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा डॉ राजेंद्र लाकपाले के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एके सिंह अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़, श्री दीवान जी उपसंचालक कृषि सरगुजा एवं डॉ एस के सिंहा, अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर की अध्यक्षता में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के पश्चात मुख्य अतिथि और अतिथियों का स्वागत कर किया गया । डॉ संतोष कुमार सिंहा, अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर ने प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा जीत और हार से कोई फर्क नहीं पड़ता सभी खिलाड़ियों में कुछ सीखने की ललक होनी चाहिए तथा खिलाड़ियों के पास बाज की आंख और बार टेल्ड गौडविट की स्टैमिना होनी चाहिए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ ए के सिंह, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ ने कहा कि छात्रों में अनुशासन होना चाहिए और हमेशा अपने गलतियों से मंथन कर उसे सबक लेनी चाहिए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र लाापाले माननीय कुलपति संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा की चार दिन के इस कार्यक्रम में आप सभी एक दुसरे से के साथ प्रेम भाव से रहे और मिलजुलकर एक साथ शक्ति व युक्ति के साथ खेले । उत्तर परिक्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 10 महाविद्यालयों के 376 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में डॉ के एल पैकरा सह संचालक अनुसंधान परीक्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर, डॉ पीएस राठिया अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय प्रतापपुर, डॉ राजेश चौकसे वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र मेनपाट, डॉ संदीप शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर, रेफरी टीम के प्रमुख श्री आनंद दीवान एवं सभी रेफरी टीम, महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर अरुण कुमार नायक, महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी, सभी महाविद्यालयों के टीम मैनेजर कोच और प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

