Sarguja express…..
अंबिकापुर. आगामी 20 से 27 नवंबर 2025 तक त्रिपुरा के अगरतला में अंतर्राष्ट्रीय हेरिटेज फेस्ट 2025 का आयोजन हो रहा है जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतो से 300 युवक युवतियां शामिल हो रहे हैं, भारत के अलावा अन्य चार देश जिसमें नेपाल श्रीलंका भूटान और अफ्रीकन देशों के 50 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय शिविर में सरगुजा संभाग के चार प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं जिनका नाम अनादि मरावी ज्योति मार्को शोभा मरावी और दिव्यमा मरावी है
युवा विकास केंद्र त्रिपुरा के तत्वाधान में आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य शांति सद्भावना भाईचारा स्थापित करना है
नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के छत्तीसगढ़ प्रभारी विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मुख्य रूप से युवा गीत व्यायाम श्रमदान ध्वजारोहण भाषा आदान-प्रदान बौद्धिक चर्चा प्रतिभा आदान-प्रदान सामूहिक खेल सर्वधर्म प्रार्थना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे
20 नवंबर को प्रतिभागियों द्वारा शाति मार्च का आयोजन होगा उसके पश्चात शाम 6:00 बजे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक शाहा द्वारा शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न होगा, शिविर में मुख्य रूप से डॉ रनसिंह परमार, देवाशीष मजूमदार पिंकू दास कमलजीत ढिंनसा, प्रचंड जायसवाल आदि शामिल रहेंगे…शिविर का संचालन विनय गुप्ता करेंगे।

