Sarguja express….
अम्बिकापुर। राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय परिसर में सड़क डामरीकरण का बहुप्रतीक्षित कार्य आज पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया। लंबे समय से निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे इस सड़क कार्य के पूर्ण हो जाने से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों एवं परिजनों को बेहतर एवं सुगम सड़क सुविधा प्राप्त होगी।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अब तक खराब सड़क स्थिति के कारण स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर के माध्यम से मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में काफी असुविधा एवं बाधाओं का सामना करना पड़ता था। परिसर की सड़क के निर्माणोपरांत यह समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी और मरीज परिवहन की सुविधा में सुधार आएगा। कार्य प्रारम्भ के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. सी. आर्या, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ, वार्ड पार्षद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यह निर्माण कार्य मरीजों की सुविधा, सुरक्षित परिवहन एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

