3 December 2025
सरगुजा मे अब कबड्डी खेल प्रतिभा को उच्च स्तरीय कबड्ड़ी की मिलेगी कोचिंग…जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारभ..
आयोजन खेल राज्य

सरगुजा मे अब कबड्डी खेल प्रतिभा को उच्च स्तरीय कबड्ड़ी की मिलेगी कोचिंग…जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारभ..

Sarguja express….

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में कबड्डी खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है. जिले के गांव गांव में कबड्ड़ी खेला जाता है. लेकिन इन खेल प्रतिभाओ को आगे राज्य और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता या मान्यता प्राप्त प्रतिस्पर्धा में खेलने का अवसर नहीं मिलता है. लिहाजा सरगुजा जिले में पहली बार जिला कबड्डी संघ का गठन किया गया है. और गठन के ठीक बाद संघ ने जिला स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कराया है. जिसमें जिले भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की 35 टीमों ने हिस्सा लिया है.इन टीमों में 18 बालक वर्ग की टीम और 17 बालिका वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया है.   इस प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के खेल को देखने के बाद संघ की सलेक्शन कमेटी बालक वर्ग की दो टीम और बालिका वर्ग की दो टीम का चयन करेगी।

इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग के लिए संघ के द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा भी की गई है. प्रथम 10000, द्वितीय 7000 तृतीय 5000 रुपए नगद की घोषणा की गई है.
चयन के बाद ये टीम भविष्य में राज्य और राष्ट्र स्तरीय ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगी. संघ द्वारा चयनित खिलाड़ियों को किसी भी बड़े टूर्नामेंट के पहले देश के उच्च स्तरीय कबड्ड़ी खेल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। कल सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के शुभारभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह, महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देव नारायण यादव, पूर्व पार्षद प्रकाश राय, समाजसेवी गोल्डी बिहाड़े, विवेक दुबे, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *