Sarguja express
बसंतपुर.बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल, फुलीडूमर में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर नुकसान और लाइलाज बीमारियों के प्रति जागरूक करना था।
<span;>मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. धनन्जय गुप्ता और उनकी पूरी स्वास्थ्य टीम ने बच्चों और शिक्षकों को तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तंबाकू जानलेवा बीमारियों, विशेष रूप से कैंसर, का कारण बनती है, जिसका इलाज अक्सर बहुत कठिन और महंगा होता है।
<span;>200 से अधिक बच्चों ने लिया संकल्प जागरूकता सत्र के बाद, स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने एक महत्वपूर्ण संकल्प लिया। उन्होंने यह दृढ़ निश्चय किया कि वे केवल स्वयं ही नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें इन लतों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
शिक्षक विक्रान्त कुमार ने दिया ‘नशा मुक्ति लक्ष्य’
कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के शिक्षक श्री विक्रान्त कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए एक विशेष चुनौती दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गाँव में ‘नशा मुक्ति लक्ष्य’ निर्धारित करें। यह लक्ष्य है कि हर बच्चा एक माह के भीतर कम से कम एक व्यक्ति को नशा छोड़ने के लिए सफलतापूर्वक प्रेरित कर उसे नशामुक्त कराए। श्री कुमार ने यह भी घोषणा की कि जो भी विद्यार्थी इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करेगा, उसे उनकी ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार उपाध्याय सहित समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर उपस्थित रहे शिक्षकों में श्री रामकुमार भगत, श्री परिमल भोई, श्री विक्रान्त कुमार, श्री अभिषेक साहू, श्री धनन्जय सोनकातर, शिरीन मलेवार, श्रीमती ममता पैंकरा, आशा धुर्वे, रश्मि पांडेय, सुषमा यादव, और सुनीता प्रजापति शामिल थे। यह कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक बदलाव लाने और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है।

