Sarguja express….
अंबिकापुर। सरगुजा जिले से 6 खिलाड़ी छठवीं सीनियर/जूनियर स्टेट वुडबॉल चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता श्री दवारा विश्वविद्यालय, रायपुर में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की जा रही है।
सरगुजा टीम में चयनित आकाश दुबे, संदीप सिन्हा, प्रियांशु कुशवाहा, प्रीतम कुमार जायसवाल, एंजिल प्रीति टोप्पो और शिवानी सोनी शामिल हैं। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा के वुडबॉल खिलाड़ी पूर्व में भी विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करते आए हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

