7 November 2025
सरगुजा के गोलू मोबाइल शॉप में सेंधमारी…. 25 लाख के मोबाइल की चोरी, महंगे आईफोन ले गए, सस्ते फेंके
क्राइम बड़ी खबर राज्य

सरगुजा के गोलू मोबाइल शॉप में सेंधमारी…. 25 लाख के मोबाइल की चोरी, महंगे आईफोन ले गए, सस्ते फेंके

Sarguja express….

कैश काउंटर-गोल्ड रिंग को हाथ तक नहीं लगाया,चोरी की घटना मोबाइल शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

अंबिकापुर.  शहर के गुदरी चौक स्थित गोलू मोबाइल शॉप में करीब 25 लाख रुपये की चोरी हुई है। 5 नवंबर की रात चोर दीवार के पीछे एक होल बनाकर अंदर घुसे और करीब 100 महंगे आईफोन और सैमसंग मोबाइल चोरी कर ले गए। जबकि सस्ती कंपनियों के फोन दुकान में ही छोड़ दिए। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने हैंड ड्रिलर (पेचकस जैसी
मैनुअल मशीन) से दीवार में लगभग 1 फीट चौड़ा छेद किया, जिसके जरिए वे अंदर घुसे। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरा आरोपी बाहर निगरानी में खड़ा था। दुकान में लगे अलर्ट अलार्म ने भी आवाज दी, लेकिन रात होने की वजह से किसी ने ध्यान नहीं दिया।
अगले दिन सुबह चोरी का पता चला तो दुकान संचालक मौके पर पहुंचे। चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। सूचना पर पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी है। कैश काउंटर का उन्होंने कुछ नहीं किया।

जानकारी के मुताबिक, गुदरी चौक में संचालित गोलू मोबाइल के संचालक विक्रांत जायसवाल और विवेक जायसवाल 5 नवंबर की रात दुकान बंद कर अपने घर बौरी पारा चले गए थे। रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार पर सेंध लगाई और छेद बनाकर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखे मोबाइल सेटों को बाहर निकाल लिया। दुकान संचालक के मुताबिक, चोरों ने दुकान में रखे करीब 100 मोबाइल सेटों को निकाल लिया। वे मोबाइल के डिब्बे निकालकर पीछे पहुंचे और सिर्फ आई फोन, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो सहित अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल साथ ले गए। दुकान के पीछे सस्ते मोबाइलों को फेंक दिया। दुकान के पीछे करीब 7 से 8 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन पीछे फेंके हुए मिले। कुछ फोन के डिब्बे चोरों ने फेंक दिया और सिर्फ मोबाइल ले गए, जबकि महंगे मोबाइल के पैक्ड डिब्बे लेकर चोर फरार हो गए।

डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंची

घटना की सूचना सुबह संचालकों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। चोर गुदरी चौक में संचालित सैलून दुकान के बगल से दुकान के पीछे पहुंचे थे। दुकान के पीछे खाली प्लाट में कचरे फेंके जाते हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। दुकान के कैश काउंटर में कुछ नगदी और एक सोने की अंगूठी रखी हुई थी। चोरों ने कैश काउंटर को नहीं तोड़ा है। कैश काउंटर पुलिस को सुरक्षित मिला।

सीसीटीवी फुटेज की भी जांच

दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद हुए हैं। वहीं आसपास लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। दुकान के अंदर के फुटेज में सिर्फ एक चोर मोबाइल सेट निकालते हुए दिखाई दे रहा है। अनुमान है कि उसके साथी पीछे मौजूद थे, जिन्हें अंदर घुसा युवक मोबाइल के डिब्बे पास कर रहा था। उसकी पहचान की कोशिश भी की जा रही है।

शहर के बीचोंबीच हुई इस बड़ी चोरी से लोगों में दहशत

>आशंका है कि चोरी की वारदात में बाहर के बदमाश शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले दुकान की रेकी (जासूसी) की थी, जिसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। गोलू मोबाइल शॉप का संचालन करने वाले भाइयों विक्रांत और विवेक जायसवाल के अनुसार, चोरी में 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य के मोबाइल गायब हुए हैं। फिलहाल वे स्टॉक का मिलान कर रहे हैं। शहर के बीचोंबीच हुई इस बड़ी चोरी से लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *