31 October 2025
महिला के सब्जी-दुकान में बदमाशों ने मचाया उत्पात… गाली-गलौज और मारपीट की
कार्रवाई क्राइम राज्य

महिला के सब्जी-दुकान में बदमाशों ने मचाया उत्पात… गाली-गलौज और मारपीट की

 

Sarguja express…..

सब्जियों को सड़क पर फेंका, एक दर्जन लोगो पर अपराध दर्ज

अंबिकापुर. नगर के गोधनपुर में सब्जी दुकान चलाने वाली एक महिला की दुकान में 10 से अधिक बदमाश घुस आए और जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने महिला के साथ मारपीट की और सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया। इस घटना में महिला को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में देर रात पुलिस ने 10 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गोधनपुर चौक में सब्जी दुकान लगाने वाली नीलम देवी बुधवार शाम अपने दुकान में भतीजे प्रिंस गुप्ता के साथ थी। रात करीब 9 बजे शिवम सिंह सहित 10 युवक दुकान पर पहुंचे।

युवकों ने महिला से गाली-गलौज करते हुए साथ मारपीट की। साथ ही दुकान में रखी सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया। युवकों ने करीब आधे घंटे तक हंगामा मचाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के पहुंचने के पहले ही बदमाश भाग निकले। बताया गया है कि नीलम देवी के बड़े बेटे की करीब 4 साल पहले हत्या हो गई थी, जिसे लेकर अब भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिवार के शिकायत पर शिवम सिंह, अतुल सिंह, मिथुन सिंह, प्रतुस चतुर्वेदी, मनोज, राजू भारती, खेमनाथ, उत्कर्ष दुबे, मोन्टी, भरत दुबे और अन्य के खिलाफ धारा 191(1), 191(2), 296, 351(3), 115(2), 324(4) के तहत अपराध दर्ज की है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *