Sarguja express….
>लुण्ड्रा/ कहते हैं यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो साधन संसाधन आडे नहीं आता इसी को साबित कर दिखाया है सरगुजा लुण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमडी निवासी सोनू यादव ने जिन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी हार नहीं मानी और लगातार अपना ध्यान क्रिकेट पर केंद्रित करता रहा. फलस्वरुप यह रहा कि उसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की टीम से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. टीम में सिलेक्शन होने से जहां उनके ग्राम में उत्साह का माहौल है वहीं परिजनों का सर गर्व से ऊंचा है स्थानीय सरपंच दिनेश नागेश ने अपने स्तर पर सोनू यादव को आगे बढ़ाने हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
नेशनल टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप
2025 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के टीम में ग्रामीण अंचल जमडी के युवा सोनु का चयन हुआ है.
टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा द्वितीय सीनियर नेशनल टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 (बालक/बालिका) का आयोजन दिनांक 11 से 14 सितम्बर 2025 स्थान – श्री जगन्नाथ स्टेडियम, पुरी, ओडिशा में किया जा रहा है l बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 24 राज्यों से टीमें भाग ले रही है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की भी टीम शामिल है l छत्तीसगढ़ राज्य की टीम मे खिलाड़ियों का चयन राज्य के 5 जिलों से किया गया है l जिनमे
मयंक दिव्य (कप्तान), मीर बरेठ (उप कप्तान), आर्यन श्रीवास्तव, यश बैसवार, खुशहाल पटेल, स्वप्निल साहू, अभय कहरा, टीशु पांडे, सोनू यादव, ताकेश्वर प्रसाद, शुभम दास महंत, विनय चौधरी, सत्यम दास महंत, आदित्य पांडे, आयुष कर्ष, योगेश सिंह और समीर कश्यप का नाम है l राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक व टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक एस गगन सिंह , टीम के कोच आशीष राउत और प्रबंधक सागर राज राठौड़ के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ राज्य की टीम नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले रही है l छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष – डॉ. कल्याण साहू , उपाध्यक्ष ललित कुमार, महासचिव एस गगन सिंह , कोषाध्यक्ष आशीष राउत , सहसचिव मनीष कुमार , राज्य कार्यकारी बोर्ड सदस्य शरफराज आलम , जोसफ केरकेट्टा , भूपेश यदु ने नेशनल चैंपियनशिप मे भाग लेने और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए सभी को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l