30 October 2025
ट्रक चालक एवं खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास…. 5 आरोपी गिरफ्तार… फरार की तलाश जारी
कार्रवाई क्राइम राज्य

ट्रक चालक एवं खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास…. 5 आरोपी गिरफ्तार… फरार की तलाश जारी

Sarguja express….

अंबिकापुर. ट्रक चालक एवं खलासी से मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुनिल कुमार जायसवाल साकिन पांडवपारा थाना पटना जिला कोरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके स्वामित्व के ट्रक कमांक सीजी/15/डीएफ/7186 को इसका चालक सुरेन्द्र सिंह व खलासी शनि सिंह के द्वारा ट्रक में आमाडाह एम.पी. से कोयला लोड कर उड़ीसा जा रहा था दिनांक 29 अगस्त
को सिलफिली आस पास खड़ी मोटर साईकल को अपने चपेट में ले लिया जो भयवश मौक़े से भाग रहा था तो पिछे से कुछ अज्ञात व्यक्ति पीछा किये और ट्रक को रुकवाकर जानलेवा हमला कर चालक सुरेन्द्र सिंह व खलासी शनि सिंह को ट्रक से बाहर निकालकर मारपीट किये किये है जो दोनो को भर्ती कर ईलाज करवाया जा रहा है एवं ट्रक को तोड़फोड़ किया गया है मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे  धारा 191(2), 296, 351(3), 115(2),324(4) भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले मे प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेख कर प्रकरण में. धारा 109,126(2) बी. एन.एस जोड़ कर मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के प्रकरण के आरोपीयो का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपियों द्वारा अपना नाम मुकेश राय आत्मज बिजन राय उम्र 43 वर्ष,रोहित साह आत्मज परमेश चंद साह उम्र 24 वर्ष,शशीकांत भगत आत्मज स्व. राज किशोर भगत उम्र 27 वर्ष, गोपाल विश्वास आत्मज अजित विश्वास उम्र 33 वर्ष, रंजीत विश्वास आत्मज गोवर्धन विश्वास उम्र 38 सभी निवासी गणेशपुर सिलफिली थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी  गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा, राहुल सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *