Sarguja express….
अंबिकापुर.संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे गांधी स्टेडियम में आज का मैच विशुन पुर विरुद्ध कांति प्रकाशपुर के मध्य खेला गया, जिसमें आज के मुख्य अतिथि नगर निगम अंबिकापुर पार्षद मनोज गुप्ता और डॉ मनीष मिंज थे. प्रथम हाफ में दोनों टीम गोल करने में विफल रही. दूसरे हाफ में भी दोनों टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. गोल करने मौका बहुत मिला पर गोल करने में सफलता नहीं मिली. इस मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से किया गया. जिसमें पांच पांच पेनल्टी शूट आउट में भी मैच का निर्णय नहीं निकला. सडन डेथ सूर्या क्लब विशुन पुर ने 7 गोल और कांति प्रकाश पुर ने 6 गोल ही कर सकी. इस तरह सूर्या क्लब विशुनपुर एक गोल से विजेता बनी. आज के मैच रेफरी विल्सन कुजूर, आयुष कुमार, नितेश , पुनीत रजवाड़े अखिला नन्द दीपक कुजूर ने अपनी महत्व पूर्ण भूमिका रही मैच को संपन्न कराने में कल इस प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेला जाएगा. प्रथम मैच पी जी इलेवन अंबिकापुर विरुद्ध एस टी यूनाइटेड कोठारी के मध्य 3 बजे से मैच प्रारंभ हो जाएगी और दूसरा मैच फाइटर क्लब मेंड़्रा विरुद्ध एफ सी दरिमा के मध्य खेला जाएगा.

