Sarguja express
लखनपुर….थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लिपिंगी में 5 व 6 अगस्त की दरमियानी रात बहन ने भाई को मोबाइल चलाने मना किया तो भाई ने बहन को गले और चेहरे में टांगी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी स्मिथ माझावर ने कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच 6 अगस्त दिन बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराया की मृतिका मुनेश्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ खाना पीना खाकर जमीन पर सोई हुई थी और उसी कमरे में जयप्रकाश पिता बिंद्रा राम मझवार लगभग 12:30 बजे खाट पर मोबाइल चला रहा था। मुनेश्वरी ने अपने भाई जयप्रकाश को मोबाइल चलाने से मना करते हुए मोबाइल छीन लिया इसके बाद दोनों भाई बहन में लड़ाई झगड़ा हुआ और मुनेश्वरी रात लगभग 1:00 बजे सोने गई। इसी दौरान जयप्रकाश गुस्से में आकर टांगी उठाकर अपनी बहन के गले और चेहरे में कई बार वार कर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिस पर आरोपी जयप्रकाश माझावर ने अपना जुर्म स्वीकार किया वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।