Sarguja express
उदयपुर – सरगुजा जिला अंतर्गत थाना उदयपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक चरम पर है। बस स्टैंड स्थित गीता वॉच इलेक्ट्रोनिक दुकान में फिर एक चोरों ने धावा बोला और मोबाइल एसेसीरीज सहित अन्य समानों को चोरी कर ले गए। इसी दुकान में विगत रविवार को चोरों ने लगभग 30 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। दो लोगों को पुलिस ने चोरी करते देख दौड़ाया भी परंतु रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर चोर फरार हो गए। उदयपुर में विगत डेढ़ माह में यह पांचवी चोरी है, एक बार डॉग स्क्वाड की मदद भी पुलिस द्वारा ली गई थी परंतु पुलिस के हाथ अब तक खाली है। देखना होगा कब तक उदयपुर पुलिस इन घटनाओं शामिल लोगों को पकड़ती है और चोरी के घटनाओ पर अंकुश लगाती है।